सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में शहर के सभी जिनालयों में दशलक्षण धर्म महापर्व के चलते श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में भगवान वासुपूज्य का गाजे बाजे से निर्वाण लड्डू चढ़ाया जिसमें श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष सुनील भाणजा ने बताया कि निर्वाण महोत्सव कार्यक्रम से पहले मुनि अनुसरण सागर महाराज के निर्देशन में एवं विद्वान पण्डित सुरेश कुमार शास्त्री के सानिध्य में भगवान आदिनाथ शांतिनाथ पाश्र्वनाथ का प्रथम अभिषेक एवं शांतिधारा के साथ पंचामृत अभिषेक का आयोजन किया गया। इसके बाद सभी पूजार्थियो एवं इन्द्र इन्द्राणियो ने संगीत के साथ पूजा अर्चना की। दशलक्षण धर्म महापर्व के सोधर्म इन्द्र राकेश कुमार, राजेश कुमार यूपी ने भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा करके मण्डल विधान की पूजा अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस दौरान भगवान वासुपूज्य का गाजे बाजे से निर्वाण लड्डू चढाने का सौभाग्य सत्यनारायण, विनोद कुमार, गिर्राज कुमार, महेश कुमार मोठूका परिवार को एवं चेतन कुमार, अजय कुमार जैन शिवाड़ परिवार को भगवान का मोक्ष लड्डू चढाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इसी प्रकार श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में माला पहनने का सौभाग्य सन्मति कुमार, सुकुमाल कुमार, महिपाल व मोहित कुमार चवरिया परिवार को प्राप्त हुआ एवं श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में माला पहनने का सौभाग्य भागचंद, राहुल कुमार सिरस परिवार को प्राप्त हुआ। दशलक्षण धर्म मण्डल विधान में पांच मंगल कलश स्थापना करने का सौभाग्य सोधर्म इन्द्र राकेश कुमार, राजेश कुमार, रश्मि जैन, खुशी जैन यूपी को मिला। विधान में सैकड़ों इन्द्र इन्द्राणियो ने देव शास्त्र और गुरु सोलह कारण भावना, दशलक्षण धर्म पूजा, शांतिनाथ पूजा, सरस्वती पूजा, निर्वाण क्षेत्र पूजा, रत्नत्रय पूजा के साथ उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म की विशेष पूजा अर्चना संगीत के साथ करके दशलक्षण धर्म का समापन किया गया।