ग्राम पंचायत खटकड़ के क्षेत्र में पड़ने वाले खटकड

के. पाटन चौराहे पर ग्राम पंचायत द्वारा सर्किल बनवाया गया है। उक्त सर्किल के चबूतरे पर ग्राम

पंचायत की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा लगाई जानी है किंतु

संगठन विशेष के कुछ पदाधिकारियों द्वारा समाज में अनावश्यक वैमनस्य उत्पन्न करने और

सामाजिक समरसता और सौहार्द को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से अनावश्यक रूप से शहीद भगत

सिंह जी की प्रतिमा लगाने का विरोध और बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा लगवाई

जाने की मांग की जा रही है जो कि पूर्णतः राजनीतिक लाभ और निजी स्वार्थ से प्रेरित है। उक्त मांग करने वाले व्यक्ति खटकड़ क्षेत्र के निवासी भी नहीं है और उनका उ‌द्देश्य मात्र अपनी राजनीतिक साख और रसूख को प्रदर्शित करना और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ना है। इन व्यक्तियों द्वारा मूर्ति स्थापना हेतु चल रहे निर्माण कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया गया एवं कार्यरत मजदूरों को धमकाने का अनैतिक कार्य भी किया गया है। पूर्व में भी इन व्यक्तियों द्वारा बिना पंचायत की अनुमति सर्किल पर बोर्ड लगा दिया गया था जो कि पूर्णत अवैधानिक और गैरकानूनी है।क्त सर्किल पर शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा लगवाने का निर्णय ग्राम पंचायत खटकड़ के