कोटा जिले के इटावा नगर में चल रहे 7दिवसीय वीर तेजाजी डोल मेले में परिवार के साथ मेला देखने आए एक बुजुर्ग और पुलिस जवान के बीच मामूली कहासुनी हुई तो जवान ने अपनी वर्दी की ताकत दिखाई और उक्त बुजुर्ग को इटावा थाने में लाकर शांति भंग के आरोप में बंद कर दिया जिसकी सूचना पीपल्दा विधायक चेतन पटेल मीना को मिली तो उन्होंने थाने में फोन करके और उक्त व्यक्ति को जमानत के लिए पेश करने को कहा जिसके बाद भी पुलिस द्वारा अनदेखी किए जाने और उक्त व्यक्ति को पूरी रात थाने में रखने की मंशा को भांपते हुए पीपल्दा विधायक चेतन पटेल खुद रात्रि के 12बजे थाने पहुंच गए और वहा मोजूद पुलिसकर्मियों से खुद को थाने में बंद करने की मांग करने लगे पीपल्दा विधायक चेतन पटेल ने आरोप लगाया की एक विधायक और आम आदमी के लिए कानून क्यों अलग है जब शांति भंग में गिरफ्तार व्यक्ति और मेरा अपराध एक है तो मुझे भी हवालात में बंद कर दीजिए सुबह जमानत करवा लूंगा