भीलवाड़ा से फिर बड़ी खबर आ रही है। मुश्किल से माहौल शांत हुआ है और इस शांत माहौल के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। लेकिन ये राहत कुछ ही घंटे में उस समय काफूर हो गई जब पता चला कि फिर से माहौल खराब करने की कोशिश की गई है। पुलिस का फिर से जाप्ता तैनात किया गया है और आरोपियों को काबू करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।दरअसल भीलवाड़ा जिले के नजदीक शाहपुरा क्षेत्र का यह पूरा मामला है। शाहपुरा में एक बड़े गणेश पांड़ाल में जानवरों के अवशेष मिले हैं। ये अवशेष मिलने की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि गणेश पंडाल से भगवान गणेश का विसर्जन कर दिया गया था और उसके बाद जब लोग वापस आए तो लोगों की नजर इस पर गई। माना जा रहा है कि यह अवशेष पहले ही यहां रख दिए गए थे, लेकिन पूजा – पाठ के दौरान ध्यान नहीं गया। उधर पुलिस का यह भी मानना है कि गणेश विसर्जन के दौरान जाने के बाद किसी ने इस तरह की हरकत की है, फिलहाल सभी संभावनाओं पर पुलिस जांच कर रही है।