राजस्थान में तीन दिन बाद आज से मानसून फिर एक्टिव होगा। बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर सिस्टम जो अब आगे बढ़कर मध्य प्रदेश तक पहुंच गया है, उसके असर से राजस्थान के 16 जिलों में आज बारिश का अलर्ट है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार नए सिस्टम से दो दिन तक बारिश हो सकती है।इधर पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के धौलपुर और भरतपुर एरिया में हल्की से मध्यम बारिश हुई। धौलपुर में बीती रात 44 एमएम बारिश हुई। वहीं राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के तमाम शहरों में मंगलवार को दिनभर आसमान साफ रहा। प्रदेश में इस मानसून सीजन अब तक करीब 59 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। मौसम एक्सपर्ट के अनुसार सितंबर के अंत तक बारिश का दौर रुक-रुककर जारी रह सकता है।
 
  
  
  
   
  