पटवार संघ ने की दो दिवसीय पैन डाउन हड़ताल

नैनवा पटवार संघ के सदस्यों ने सरकार के साथ हुए समझौते की पालना न होने के बाद दो दिवसीय पैन डाउन हड़ताल करते हुए। संघ अध्यक्ष घनश्याम कहार के नेतृत्व में प्रमुख शासन सचिव राजस्व विभाग के नाम पांच सूत्री ज्ञापन तहसीलदार रामराय मीणा को सोपा। ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के आदेशानुसार फसल गिरदावरी एप्प से ऑनलाइन की जानी है।मगर उक्त एप्प में अनावश्यक व्यवधान व अनियमितता के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर सरकार के साथ संशोधन को लेकर सहमति बनी थी। मगर सहमति के 25 दिन व्यतित हो जाने के उपरान्त भी संशोधन नहीं हुए है। उक्त संशोधन होने तक पटवार संघ द्वारा गिरदावरी कार्य नहीं करने का निर्णय लिया गया है।अतः दिनांक 17-18 सितम्बर 2024 को गिरदावरी बहिष्कार करते हुए पेन डाउन स्ट्राईक कर मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इस अवसर पर पटवार संघ के सदस्य उपस्थित रहे