हेरिटेज निगम मेयर मुनेश गुर्जर की परेशानी बढ़ती जा रही है। सरकार के अभियोजन स्वीकृति जारी करने के बाद डीएलबी उपनिदेशक विनोद पुरोहित ने 11 सितंबर को नोटिस देकर तीन दिन में जवाब मांगा था, लेकिन पांच दिन बाद भी जवाब नहीं दिया। ऐसे में सरकार मेयर के खिलाफ एकतरफा निलंबन का फैसला ले सकती है, जिसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। एसीबी के 19 सितंबर को चालान पेश करते ही मेयर को निलंबित किया जा सकता है। इधर, मेयर मुनेश अभियोजन स्वीकृति के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी कर रही हैं और मंगलवार या बुधवार को कोर्ट में याचिका दायर कर सकती है।उधर, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने स्पष्ट कर दिया कि मेयर का जवाब कुछ भी हो, उन्हें निलंबित किया जाएगा और कार्यवाहक महापौर बनाई जाएंगी। मेयर मुनेश गुर्जर को दिए नोटिस की अवधि खत्म हो चुकी है। एसीबी गुरुवार को मेयर मुनेश गुर्जर के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश करेगी। इस संबंध में मेयर को भी नोटिस जारी किया गया है, जिसमें लिखा है कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अपराध प्रमाणित पाया गया है। इसके बाद स्वायत्त शासन विभाग द्वारा आपके खिलाफ अभियोजन स्वीकृति मिली है। हाईकोर्ट ने भी आपके खिलाफ दो सप्ताह (19 सितंबर तक) में चालान पेश करने के आदेश जारी कर रखे हैं। ऐसे में आपको 19 सितंबर सुबह 10 बजे न्यायालय में पहुंचने के लिए पाबंद किया जाता है।