अनंतचतुर्दर्शी शोभायात्रा को लेकर को लेकर नयापुरा उम्मेदसिंह स्टेडियम में कोटा पुलिस का ब्रीफिंग आयोजित किया गया। शोभायात्रा की सुरक्षा में कोटा सहित राजस्थान के अन्य जिलों के करीब 3500 पुलिस अधिकारियो व जवानों को तेनाता किया गया है। शोभायात्रा मार्ग को 11 सेक्टर में बांटकर 8 ड्रोन से निगरानी रखी जायेगी। सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार के सौहार्द बिगाने वालो पर भी अभ्यकमण्ड सेंटर से निगाह रखी जायेगी। सिटी एसपी अमृता दुहन ने पुलिस ब्रीफिंग के दौरान समस्त पुलिस अधिकारी और जवानों को शोभायात्रा के दौरान उनको दी गई जिम्मेदारी को संयम व सूझ बूझ के साथ निभाने का निर्देश दिया।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

सिटी एसपी अमरता दुहन ने कहा कि कोटा का अनंतचतुर्दर्शी पुरए प्रदेश का सबसे बड़ा धानिक आयोजन है, इसकी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। शोभायाता में कोटा सहित कोटा रेंज व राजास्थान के अन्य जिलों से पुलिस जाप्ता मिला है। शोभायात्रा में 3500 पुलिस अधिकारी व जवानों को तेनाता किया गया है। शोभायात्रा मार्ग में मल्टी परपज स्कूल, कैथूनीपोल, रेतवाली, गाँधीजी की पुल, इंद्रा मार्केट, सब्जी मंडी, अग्रसेन बाजार, रामपुरा बाजार, घंटाघर से महारानी स्कूल, जेन दिवाकर अस्पताल, जानना घाट कुल 11 जॉन बनाए गए है। शोभायात्रा मार्ग की 8 दरों से निगरानी रखी जायेगी। ब्रीफिंग के दौरान समस्त पुलिस अधिकारी व जवानों को ड्यूटी पॉइंट व उनके दायित्व के संबंध में बताया गया है। शोभायात्रा के दौरान यातायात मार्ग ने भी परिवर्तन किया गया है, इस सम्वन्ध में ट्रैफिक पुलिस को अलग से ब्रीफिंग कर रूट मेप तैयार किया गया है। अभय कमान सेंटर के माध्यम से सोशम मीडिया पर भी निगफणि रखी जायेगी । शोभायात्रा के दौरान कोई भी व्यक्ति भ्रामक पोस्ट के माध्यम से सौहार्द न् बिगाड़ सके। शोभायात्रा मार्ग में प्रतिबंधित मार्गो पर बेरिकेटिंग की गई है साथ ही वहां पॉलिस का जाप्ता भी लगाया गया है। शोभायात्रा मार्ग में जर्जर भवनों के आस पास पुलिस तेनाता रहेगी कोई भी इनपर न् चढ़े इसका प्रबंध किया जाएगा। रूठ टॉप पर भी पुलिस तेनाता रहेगी। दरों की मदद से असामाजिक तत्वों व उपद्रव मचाने वाले लोगो पर निगरानी रखी जायेगी। कोटा पुलिस जिला प्रशासन व आयोजन समिति के साथ समन्वय मिलाकर कान करेगी।

*पुलिस आंखों के कैमरे से उपद्रव करने वालों की खींचेंगे तस्वीर:*

अनंत चतुर्दशी शोभा यात्रा में शराब पीकर उपद्रव मचाने शांति भंग करने व सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ना वालो पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। कोटा पुलिस ऐसे लोगों की तस्वीर अपनी आंखों में चिन्हित कर शोभा यात्रा के दौरान या बाद में इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। 

पुलिस ब्रीफिंग के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी ने कहां की शोभा यात्रा में यदि कोई भी व्यक्ति उपद्रव मचाता है तो उससे आई कॉन्टेक्ट कर तुरंत पहचान करे। संबंधित आयोजक से सामान्य बनाकर उन्हें सचेत करे आवश्यक होने पर उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई कर जुलूस से अलग कर दे ताकि आयपजन में किसी प्रकार का विघ्न न् पड़े। शोभायात्रा में शामिल वाहनो व बग्गियों में कोई धारदार हथियार न हो इसपर भी पुलिस पूरी निगाह रखे। शोभायात्रा में केरोसिन् में मुंह में डालकर आग के गोले छोड़ना, मुह से ट्यूबलाइट फोड़ने जैसे जोखिम भरा करतब पर पूरी तरह रोक रहेगी। अखाड़ों के बीच बराबर दूरी बनी रहे, एक स्थान पर ज्यादा लोग एकसाथ जमा न् हो इसका ध्यान रखा जाए। पुलिस टीम को पूरे संयम के साथ काम करना है। शोभायात्रा में कई अखाड़ों में महिलाएं व बच्चियां भी शामिल होती है उनकी सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दे ओर कोई भी असामाजिक तत्व उन्हें परेशान न् कर सके इसकी व्यवस्था हो। जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की सूचना मिलते ही तुरंत पॉइंट पर पहुंचे एक दूसरे से कोऑर्डिनेटर बनाकर कम करें जिससे अनंत चतुर्दशी शोभा यात्रा का आयोजन शांतिपूर्वक सफलता से पूर्ण हो सके।

एसपी दिलीप सैनी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अनंत चतुर्दशी पूरे शहर का पर्व है। प्रत्येक समाज के लोग एकजुट होकर भाईचारे का परिचय दें व शोभायात्रा में सौहार्द को बिगाड़ने के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी लगे तो तुरंत पुलिस को सुचना दे। ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी को होने से रोका जा सके।

*कोटा आए हो तो रिवर फ्रंट जरूर घूमे: एएसपी दिलीप सनी*

अनंत चतुर्दशी शोभा यात्रा में कोटा सहित प्रदेश के अन्य जिलों से पुलिस जवान अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है । इसको लेकर रविवार शाम को पुलिस जवानों का कोटा मैं आगमन शुरू हो गया था। पुलिस ब्रीफिंग के समापन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी ने प्रत्येक पुलिस जवानों को कोटा के रिवर फ्रंट पर घूमने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि कोटा में आए हो तो रिवर फ्रंट घूमने जरूर जावे। इच्छुक व्यक्ति कुन्हाड़ी एसएचओ से संपर्क कर सकते है, रिवर फ्रंट घूमने में प्रत्येक पुलिस जवान के घूमने की व्यवस्था की गई है। इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और कपन परिवार के सदस्यों को भी बताए।