iQOO ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन यानी iQOO 12 pro को लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस के साथ आपको बहुत से खास फीचर्स मिलते है जिसनें स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 प्रोसेसर 5100 की बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा मिलता है। इस डिवाइस को 24 नवंबर को सेल पर जाएगा। आइये इस डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
जानी मानी चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी iQOO ने अपने कस्टमर्स के लिए नए स्मार्टफोन पेश किए है। इस नई iQOO 12 सीरीज में दो स्मार्टफोन शामिल है, जिसमें iQOO 12 Pro और iQOO 12 शामिल है।
बता दें कि iQOO वीवो का एक सब ब्रांड है, जिसने अपनी प्लैगशिप सीरीज को आज यानी 7 नवंबर को पेश किया है। आइय़े इस सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
iQOO 12, iQOO 12 Pro की कीमत
- कीमत की बात करें तो iQOO 12 के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 3,999 य़ुआन यानी लगभग 45,715 रुपये मिलता है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 4,699 युआन यानी 49,915 रुपये तय की गई है।
- वहीं iQOO 12 Pro के टॉप वेरिएंट 16GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 4,999 युआन यानी 58,045 रुपये तय की गई है।
- इसके अलावा कंपनी ने BMW लेजेंड एडिशन मिलता है। इन डिवाइस को भारत में 12 दिसंबर को ल़ॉन्च किया जाएगा।