ओजोन दिवस पर इनरव्हील ने हवन में दी आहुतियां  
बूंदी। इनर व्हील क्लब ने विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर गायत्री मंदिर में विश्व शांति और सुनीता विलियम्स की दीर्घायु की कामना करते हुए हवन कराया गया क्लब के सभी सदस्यों ने हवन में आहुतियां दी । इस दौरान अध्यक्ष डॉक्टर पूर्णिमा दीक्षित ,सचिव गायत्री गुप्ता ,  सरोज न्याति ,  निशा गुप्ता ,पुष्पा चौधरी ,अंकिता अग्रवाल , सरोज गर्ग ,विद्या भंडारी , सुमित्रा ओझा , सहित क्लब सदस्य मौजूद रही ।