SUV Finance Plan Mahindra की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन एसयूवी को ऑफर किया जाता है। Mahindra की Scorpio N के बेस वेरिएंट Z2 को अगर आप भी खरीदने का मन बना रहे हैं तो सिर्फ तीन लाख रुपये देने के बाद कितने रुपये (Mahindra Scorpio N EMI) हर महीने देकर इसे खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।
भारतीय बाजार में Mahindra की ओर से एसयूवी सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। अगर आप भी कंपनी की SUV Mahindra Scorpio N के बेस वेरिएंट Z2 को खरीदने का मन बना रहे हैं और तीन लाख रुपये की डाउनपेमेंट करने के बाद गाड़ी को घर लाना चाहते हैं, तो हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
Mahindra Scorpio N Z2 Price
Mahindra की ओर से Scorpio N के बेस वेरिएंट के तौर पर Z2 को ऑफर किया जाता है। इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम (Mahindra Scorpio N Z2 Price) कीमत 13.85 लाख रुपये है। इस गाड़ी को अगर दिल्ली में खरीदा जाता है तो करीब 1.43 लाख रुपये आरटीओ और करीब 98 हजार रुपये इंश्योरेंस के देने होंगे। इसके साथ ही एसयूवी के लिए 13851 रुपये टीसीएस चार्ज और 600 रुपये Fastag के देने होंगे। जिसके बाद Mahindra Scorpio N Z2 on road price करीब 16.40 लाख रुपये के आस-पास हो जाती है।