डॉ० अमृता दुहन, पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर ने बताया कि कोटा शहर मे लगातर बढ रही वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुये दिलीप कुमार सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर, योगेश शर्मा पुलिस उप अधीक्षक, वृत्ताधिकारी वृत्त पंचम के निर्देशन में जितेन्द्र सिंह शेखावत पुनि. थानाधिकारी थाना उद्योग नगर के नेतृत्व में टीम गठित की गई टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये मुलजिम मिथून पुत्र डालचन्द जाति ओढ़ उम्र 22 साल निवासी क्रेशर बस्ती हनुमान मन्दिर के पास पुलिस थाना अनन्तपुरा कोटा शहर को गिरफ्तार कर मुलजिम के कब्जे से ट्रेक्टर महिन्द्रा मय ट्रॉली के बरामद किया गया।

कार्यवाहीः- जितेन्द्र सिंह शेखावत पुनि. थानाधिकारी थाना उद्योग नगर कोटा शहर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कोटा शहर मे बढती हुई वाहन चोरी, नकबजनी की वारदातों को मध्यनजर रखते हुये हमराह जाप्ता मय प्राइवेट वाहन तथा लेपटॉप, मिनी प्रिन्टर, ई-चालान डिवाईस तथा अनुसंधान बॉक्स के थाना हाजा के प्रकरण संख्या 531/2024 धारा 303(2) बी.एन.एस. मे चोरी गये वाहन व मुलजिम की तलाश हेतु ईलाका थाना रवाना होकर थाना से प्रेमनगर, उद्योगनगर, डीसीएम, रायपुरा करता हुआ दाढ देवी रोड़ के पास यू.आई.टी फार्म हाउस योजना कोटा पंहुचे तो देखा कि सामने से एक लाल रंग का महिन्द्रा कम्पनी का ट्रेक्टर मय ट्रॉली के दाढ देवी के जंगल की ओर जा रहा था। ट्रेक्टर के चालक को हाथ का ईशारा कर रोका गया। जिसे ट्रेक्टर से नीचे उतार कर नाम पता पूछा तो घबराते सकपकाते हुये अपना नाम मिथून पुत्र डालचन्द जाति ओढ़ उम्र 22 साल निवासी क्रेशर बस्ती हनुमान मन्दिर के पास कोटा पुलिस थाना अनन्तपुरा कोटा शहर का रहने वाला बताया, जिससे घबराने का कारण व ट्रेक्टर के स्वामित्व सम्बन्धी कागजात के बारे मे पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नही दिया, तथा ना ही ट्रेक्टर के स्वामित्व सम्बन्धी कोई कागजात होना बताया। परन्तु ट्रेक्टर से सम्बन्धित कोई कागजात नही मिलने पर ने राजस्थान पुलिस की ई-चालान डिवाईस पर उक्त ट्रेक्टर के रजि० न0 RJ-20-RB-8322 व चेसिस न 0 MBNGAALBNPNE06023 इंजन न0 NPE2GCE0091 महिन्द्रा कम्पनी- 575DI मय ट्रॉली बरंग नीला को चैक किया तो उक्त महिन्द्रा ट्रेक्टर मय ट्रॉली थाना हाजा के प्रकरण संख्या 531/2024 धारा 303(2) बी.एन.एस. मे चोरी गया वाहन ट्रेक्टर मय ट्रॉली/माल मशरूका होना पाया जाने से कब्जे पुलिस लिया जाकर गिरफ्तार शुदा मुलजिम से गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।