बाड़मेर. जिला कलक्टर टीना डाबी ने मंगलवार को जालीपा ग्राम पंचायत में आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी और उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग स्तर से होने वाली समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर लोगों को राहत दें। ज़िला कलक्टर डाबी ने इस दौरान बिजली, पानी एवं सड़क से जुड़ी कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कराया। जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में अधिकारियों से कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण स्थानीय स्तर पर किया जाएं। ताकि उनको अपनी परिवेदना लेकर उपखंड अथवा जिला मुख्यालय नहीं आना पड़ेl उन्होंने डिस्कॉम के अधिकारियों को बिजली से जुडी समस्याओं के त्वरित समाधान एवं निर्बाध विद्युतापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिएl रात्रि चौपाल में विभागीय अधिकारियों ने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दीl इस दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी वीरमाराम, नगर विकास न्यास बाड़मेर के सचिव श्रवण सिंह राजावत, विकास अधिकारी अतुल सोलंकी, सरपंच सोनू कंवर सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहेl

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं