निर्माणधीन हॉस्टल की आठवीं मंजिल से गिरने से युवक की मौत हो गई। युवक हॉस्टल में फर्नीचर का काम करने गया था। बताया जा रहा है कि वहां इमरजेंसी फायर एग्जिट के लिए जगह छोड़ रखी थी। वहां रैलिंग लगी हुई नही थी। युवक का पैर फिसलने से सीधे ग्राउंड फ्लोर पर आ गिरा। मौके पर मौजूद लोग उसे इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल लाए। घटना 14 सितंबर की है।आज तड़के युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक अजय सैनी (22) नांता करणी नगर का रहने वाला था। मोर्चरी के बाहर परिजन आर्थिक सहायता व कार्रवाई की मांग पर अड़े है। फिलहाल शव उठाने से इनकार किया है। जवाहर नगर पुलिस मौके पर है। पिता शंकर सुमन ने बताया कि 3 बेटी में अजय इकलौता बेटा था। पिछले 5 साल से कुन्हाड़ी इलाके में फर्नीचर की शॉप पर काम करता था। 14 सितंबर को राजीव गांधी नगर इलाके में एक हॉस्टल में साइट पर फर्नीचर का काम करने गया था। उसके साथ एक ओर युवक था। दोनों हॉस्टल की आठवीं मंजिल पर पीवीसी के गेट लगा रहे थे। वहां इमरजेंसी फायर एग्जिट के लिए 4 बाई 4 की जगह खुली छोड़ी हुई थी। वहां रैलिंग भी नहीं लगी थी।काम करते समय अजय का पैर खुली जगह में चला गया। वो आठवीं मंजिल से नीचे गिर गया। उसका पूरा शरीर डेमेज हो गया। मौके पर मौजूद लोग उसे निजी हॉस्पिटल लेकर गए।दो दिन तक अजय हॉस्पिटल में भर्ती रहा।हॉस्टल मालिक एक भी दिन संभाल पूछने नहीं आया। हॉस्टल मालिक की लापरवाही से जवान बेटे की मौत हुई है। हॉस्टल मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की शिकायत थाने में दी है। साथ में काम करने वाले मोहम्मद रशीद ने बताया कि 14 सितंबर को पहली बार ही अजय साथ काम करने हॉस्टल गया था।दोपहर साढ़े 12 बजे करीब 8 वीं मंजिल पर तार फैला कर पीवीसी के दरवाजे लगा रहे थे। अचानक अजय का पैर गड्ढे में चला गया। वो आठवीं मंजिल से नीचे गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से ऑटो से उसे निजी हॉस्पिटल लाया। परिजनों व दुकान मालिक को सूचना दी। हॉस्टल में सुविधा व सेफ्टी के इंटजम नहीं थे। जवाहर नगर थाना एसआई गोपाल लाल ने बताया कि 14 सितंबर को युवक आठवीं मंजिल से नीचे गिरा था। जिसकी आज तड़के मौत हो गई। शव मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं