ईन्दिरा कॉलोनी स्थित श्याम मन्दिर में जलझुलनी एकादशी पर कई धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हुए। श्याम मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने बताया की ग्यारस पर बाबा श्याम का पन्चामृत से अभिषेक करवाया गया। नरोत्तम अग्रवाल, पंडित पीएम शास्त्री एवं सांवरमल शर्मा ने बाबा श्याम का कलकता के फूलों से भव्य श्रंगार किया। मन्दिर प्रांगण में ही भगवान को नोका विहार करवाया गया। जिसको देखने भक्तों का सैलाब उमडा। दिन भर बाबा श्याम के दरबार में भक्तों का मेला लगा रहा। कोटा से चार बसो से भक्त दर्शन करने आये एवं शहर सहित आस पास के क्षेत्र से सेकडों भक्त पैदल चलकर बाबा श्याम के दरबार पहुचे। रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें जयपुर के सोमेश जैन, कमल सूर्या, महेश दरगड, रवि पारीक, मनीष साहू, महेश खण्डवाल ने भर दे रे श्याम झोली भरदे, कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है, श्याम ऐसी कृपा बरसादे सहित कई भजनों की प्रस्तुतियां दी। भक्तों ने बाबा श्याम के जयकारे लगाए एवं जमकर नृत्य किया। भजन संध्या के बाद महाआरती कर भक्तों को प्रसादी वितरण किया गया। इस दौरान सर्वेश द्विवेदी, रामचरण विजय, सौरभ जैन, कुलदीप टेलर, नवीन खंडेलवाल, मुरारी अग्रवाल, योगेंद्र जैन, अजय जैन, मनीष जिंदल, प्रोमिल, रामावतार साहू, हीरू सिंधी, श्री राधा महिला मंडल की अध्यक्ष सरोज अग्रवाल, शिप्रा जैन, नीलम जैन, कविता शेखावत व टीना राजावत सहित सेकडो श्याम भक्त मौजूद थे।