बालोतरा जिला कलेक्टर ने की जिला स्तरीय जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए निर्देश ।
बालोतरा पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को जिला कलेक्टर राजेंद्र विजय ने जिला स्तरीय जनसुनवाई की । इस दौरान जिला कलेक्टर राजेंद्र विजय ने लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस दौरान बायतु निवासी मूलाराम ने लंपी रोग से मृत गायों के बीमा राशि दिलाने, हीरा की ढाणी निवासी केकू देवी ने ओरण गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने, बालोतरा निवासी पुरुषोत्तमदास ने पानी समस्या का निस्तारण करने, गिंडा निवासी मोहम्मद खां ने पेंशन मामले की कलेक्टर को समस्या बताई। जिस पर कलेक्टर ने अधिकारियों को को मौके पर जाकर मामलों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही अतिक्रमण हटाने, नामान्तरण निरस्त करने, गौचर भूमि से अवैध निर्माण हटवाने, सीवरेज में रासायनिक प्रदूषण की आवक रोकने, रास्ता खुलवाने, राजकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, सड़क निर्माण करने, हाउसिंग बोर्ड की समस्या का निराकरण करने, जल समस्या, बिजली समस्या, कृषि आदान अनुदान समेत विभिन्न समस्याओं से जुड़े कुल 58 मामले प्राप्त हुए।
जिनमें कई लोगों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया ।जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर ने पिछले 31 मामलों का विभागवार अधिकारियों से फीडबैक लिया।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी के पंवार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीआर जाट, उपखंड अधिकारी राजेश कुमार, नगर परिषद आयुक्त मघराज डूडी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ताराचंद, पचपदरा तहसीलदार इमरान खान, जिला परिवीक्षा और कल्याण अधिकारी गंगा चौधरी समेत विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।