अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष गौरव बंसल व चेयरपर्सन सीमा बंसल ने बताया कि क्लब द्वारा अग्रसेन जयन्ती के अवसर पर अग्रज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता ऑफलाइन व ऑनलाइन रखी गई है। जिसके ब्रोशर का विमोचन दशहरा मेला समिति के अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने किया।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से अग्रबन्धुओं में भगवान अग्रसेन जी के विचारों, सिद्धांतों को जानने का अवसर प्राप्त होगा। अग्रवाल समाज से संबंधित जानकारी प्राप्त हो सकेगी। सचिव मयंक मित्तल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में महाराजा अग्रसेन से सम्बंधित 18 प्रश्न पूछे गए हैं। जिसको भरकर 30 सितम्बर तक जमा कराने हैं। लक्की ड्रा द्वारा विजेताओं को 21 सिक्के चांदी के सिक्के व 101 महाराजा श्री अग्रसेनजी के चित्र देकर सम्मानित किया जाएगा। चेयरपर्सन सीमा बंसल ने बताया कि अग्रसेन जयन्ती की पूर्व संध्या पर 2 अक्टूबर को अग्रसेन चौराहे पर 501 दीपक से महाआरती, आतिशबाजी व दीपदान किया जाएगा। इस दौरान सेल्फी पॉइंट आकर्षक का केंद्र होगा।
इस अवसर पर सलाहकार मण्डल के सदस्य संजय गोयल, भंवरलाल अग्रवाल, जितेंद्र गोयल, सुनीता गोयल, किरण अग्रवाल, किरण गोयल, पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल उपस्थित थे।