बूंदी- साल्वी समाज द्वारा ठंडे पानी के लिए नवल सागर तालाब के पास स्थित हिंगलाज माता मंदिर में   

अपने पिता स्व किशोर कुमार परमार एवं स्व.माता उगमकी याद में मुकेश परमार एवं राहुल परमार की ओर से वाटर कूलर समाज एवं आमजन को समर्पित किया। 

समाज के सभी पुरूष महिलाऐ उपस्थित रहे। यह कूलर समाज के लोगों के साथ साथ आमजन ओर पर्यटकों के लिए भी ठंडा पानी उपलब्ध करायगा। ठंडे पानी के लिए एक नल मंदिर के बाहर लगाया गया है। ताकि आने जाने वाले राहगीर इस भीषण गर्मी में अपनी प्यास बुझा सके। साल्वी समाज की ओर से किए गए इस कार्य की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।