अफिनिटी हॉस्पिटल की ओर से जन जागृति अभियान के दौरान लोगों को मानसिक रोग के प्रति लगातार जागरुक किया जा रहा है। रविवार को अफिनिटी हॉस्पिटल, तलवंडी चौराहा द्वारा बाइपोलर डिसऑर्डर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। बाइपोलर डिसऑर्डर या द्विध्रुवी विकार, भारत में आम है। यह एक मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी स्थिति है, जिसमें एक व्यक्ति का मूड, एनर्जी और काम करने की क्षमता में तेजी से बदलाव आता है। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार, 150 में से हर एक व्यक्ति बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित है, जिसमें से 70 प्रतिशत का इलाज भी नहीं हो पाता है। इसके कारणों में मस्तिष्क में होने वाले रसायनिक बदलाव, आनुवांशिकी, पारिवारिक इतिहास, नशे की लत आदि शामिल हैं। इस कार्यशाला में डॉ. नीना विजयवर्गीय, मनोचिकित्सक एवं काउंसलर, एमबीबीएस, डीपीएम (साइकेट्री), एमआईपीएस द्वारा बाइपोलर डिसऑर्डर, इसके लक्षण, संभावित कारण, इससे जुड़ी भ्रांतियां व तथ्य, निवारण, उपचार के उपाय आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
इस कार्यशाला के दौरान काउंसलर व विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा जानकारी प्रदान की गई कि बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित रोगी की मदद कैसे की जाए और कैसे वो अपना जीवन बीमारी के साथ भी आराम से जी सकते हैं। इस कार्यशाला का लाभ हॉस्पिटल में उपस्थित रोगियों, उनके परिवारजन, आमजन और हॉस्पिटल स्टॉफ ने उठाया।
अफिनिटी हॉस्पिटल की तरफ से आमजन की मदद के लिए एक टॉल फ्री नंबर (18008906996) भी जारी किया गया है, साथ ही हॉस्पिटल से संपर्क करने के लिए 6350180497 या 8005649782 पर कॉल किया जा सकता है।