पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर अहमदाबाद-महेसाणा सेक्शन के साबरमती-खोडियार स्टेशनों के बीच ट्रेक नवीनीकरण और ऑवर हॉलिंग कार्य के हेतु 04 सितंबर को प्रातः 08.00 बजे से 09 सितंबर 2022 को 18.00 बजे तक कुल 06 दिन के लिए रेलवे क्रॉसिंग नंबर 241 (उमा भवानी फाटक) बंद रहेंगा।