विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी आज झारखंड दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री ने रांची एयरपोर्ट से 6 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। मोदी 2 करोड़ पक्के मकान भी देंगे।रेल परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए PM मोदी को जमशेदपुर जाना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से उन्होंने रांची से ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। PM मोदी का जमशेदपुर का रोड शो भी कैंसिल हो गया है।झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जमशेदपुर में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण प्रधानमंत्री के आज के जमेशदपुर में शामिल रोड शो का कार्यक्रम फ़िलहाल रद्द कर दिया गया है।झारखंड भाजपा ने कहा कि रोड शो कैंसिल हूं, लेकिन महारैली अपने तय समय पर ही होगी। पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में आतंकवाद निरोधी दस्ते की टीम के अलावा 5000 से अधिक पुलिस अफसरों और जवानों की तैनाती की गई है।कार्यक्रम को लेकर 115 इंस्पेक्टर, 650 सब इंस्पेक्टर और एएसआई, 2550 पुरुष जवान, 250 महिला जवान, 250 सशस्त्र बल, यातायात व्यवस्था के लिए 100 अतिरिक्त जवान, बीडीडीएस की दो टीम, आतंकवाद निरोधी दस्ता की तीन टीम, टीयर गैस की दो टीम और दो कंपनी रैप की तैनाती की गई है।