केशवरायपाटन.थाना इलाके में कोटा लालसोट मेगा हाइवे पर गुड़ली गांव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली के असंतुलित होकर ड्रेन में पलटी मारने से एक महिला मजदूर की मौत हो गई। 15 मजदूर घायल हो गए। सूचना पर डीएसपी आशीष भार्गव व सीआई देवेश भारद्वाज जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रॉली के नीचे दबे मजदूरों को निकलवाकर कोटा अस्पताल भिजवाया। मौके राहगीरों की भीड़ लग गई। हाइवे पर जाम के हालत होने पर पुलिस ने भीड़ को हटवाकर हाइवे बहाल करवाया। डीएसपी भार्गव ने बताया कि ट्रैक्टर रेलवे में कार्य करने वाले ठेकेदार का था। वह महिला पुरुष मजदूरों को भरकर कार्य पर लेकर जा रहा था। उसी दौरान यह हादसा हो गया। सीआई भारद्वाज ने कहा कि क्रेन से ड्रेन में पलटे वाहन को निकालकर ड्रेन में सर्च करवा लिया है। घायलों में दो मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है।हाइवे पर हादसा होते ही हा हाकार मच गया। ग्रामीण दौड़ कर मौके पर पहुंचे और अपने स्तर बचाव कार्य में जुट गए। ट्रॉली में 20 महिला पुरुष मजदूर बैठे थे। संयोग से ट्रॉली बबूल के सहारे टिकने से बड़ा हादसा होने से बच गया,फिलहाल केशोरायपाटन थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।