बूंदी। भारत सरकार व राजस्थान सरकार आयुर्वेद चिकित्सा को लगातार प्रोत्साहित करने मे लगी हुयी है। प्रदेश में आयुर्वेद चिकित्सालयों को अपग्रेड करने का कार्य लगातार चल रहा है। राष्ट्रीय आयुष मिशन के अन्तर्गत आयुर्वेद औषधालयों को अपग्रेड करने का कार्य बढता जा रहा है।  बूंदी जिले में 73 आयुर्वेद औषधालय है। जिले मे अब तक 33 औषधालय सेंटर के रूप में अपग्रेड हो गये है। 
   सरकार आयुर्वेद औषधालयों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर के रूप में विकसित किये जा रहे है। आम जनता के लिऐ यह खुशी की बात है। सरकार सदैव जनता हित में ही कार्य करती है।
   बूंदी जिले के तलवास ग्राम में भी आयुर्वेद चिकित्सालय वर्षाे से संचालित है। बुजुर्ग व्यक्ति आयुर्वेद की दवा को ज्यादा फायदे बन्द बताते है। देशी दवाओं का कोई बुरा दुषप्रभाव नही मानते है। तलवास में आयुर्वेद औषधालय राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन मे ही संचालित है। गत एक वर्ष से यह आयुर्वेद औषधालय चिकित्सक विहिन चल रहा है। पूर्व के चिकत्सक की सेवानिवृत्ति के बाद से चिकित्सक पदस्थापित नही होने से आयुर्वेद चिकित्सा का आम जनता को लाभ नही मिल पा रहा है। औषधालय का अपना भवन नही है। एक कक्ष चिकित्सक के लिऐ तथा एक छोटे कक्ष में दवा कक्ष बना हुआ है। वर्तमान में एक आयुर्वेद कम्पाउंड कार्यरत है लेकिन चिकित्सक के अभाव में चिकित्सा का पूर्ण लाभ नही मिल पा रहा है। 
  आयुर्वेद औषधालय के लिऐ अतिरिक्त नव भवन की आवश्यकता है ताकी राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ क्षैत्र के नागरिकों को भी मिल सके। राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, तलवास व आयुर्वेद चिकित्सा भवन ग्राम पंचायत के भवन में संचालित हो रहा है। चिकित्सालय भवन के लिऐ भूमि व बजट पर्याप्त उपलब्ध हो तो क्षैत्र की जनता को स्थानीय स्तर पर हर तरह की सामान्य चिकित्सा उपलब्ध हो सके। चिकित्सालय के लिऐ भूमि उपलब्ध करवाने हेतु 27,अगस्त को स्थानीय चिकित्सक जिला कलेक्टर को रात्री चौपाल में मांग कर चुके है। चिकित्सालय के लिऐ भूमि आवंटन की आवश्यकता है ताकी राज्य सरकार द्वारा भवन निर्माण के साथ साथ ही इसे उच्चिकृत करने की कार्यवाही कर सकें। मूलचंद शर्मा, समाजसेवी तलवास निवासी ने जिला प्रशासन को इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध किया है। चिकित्सालय भवन हेतु भूमि का आवंटन करने पर ही भविष्य में इस क्षैत्र को ओर बेहतर चिकित्सा सुलभ हो सकेगी जिसके लिऐ सरकार भी दृढसंकल्पित है।