जन्माष्टमी सहित आगामी त्योहारो पर मिठाई, सूखे मेवे और बेकरी उत्पाद आदि के साथ डिब्बा तौलने, कम माप-तौल आदि की रोकथाम के लिए रसद विभाग की ओर से 18 अगस्त से विशेष कंज्यूमर केयर अभियान शुरू किया गया। अभियान 31 अगस्त तक चलेगा। अभियान के तहत जिला रसद अधिकारी इंद्रपाल मीणा के नेतृत्व ने संयुक्त जांच दल ने शहर में कई प्रतिष्ठानों की जांच की,इस दौरान टोंक रोड पर जैन नमकीन भंडार,बीकानेर मिष्ठान भंडार पर जांच के दौरान तौल मशीन का सत्यापन नहीं पाया गया, साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग को देखते हुए मौके से 9 गैस सिलेंडर जप्त किए गए,सभी फर्मों के विरुद्ध विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत कार्रवाई प्रस्तावित की गई।