जेसीआई कोटा स्टार की ओर से शुक्रवार को जेसीआई सप्ताह के तहत् पांचवे दिन सेमीनार का आयोजन किया। अध्यक्ष रवि गर्ग ने बताया कि इसके अंतर्गत डिजिटल युग में कारोबार के तहत बिजनेस इन डिजिटल एरा सेमीनार आयोजित किया गया। यह ट्रेनिंग संस्था के सचिव मनीष गुप्ता द्वारा ली गई। उन्होंने बताया कि डिजिटल युग में, व्यवसायों को अनुकूलनशील होना चाहिए और जरूरत पड़ने पर अपने व्यवसाय मॉडल को बदलने के लिए तैयार रहना चाहिए। डिजिटल युग में, प्रौद्योगिकी को अपनाना और अपने लाभ के लिए इसका इस्तेमाल करना और नवाचार करना जरूरी है।
महिला अध्यक्ष दीप्ति गर्ग ने बताया कि कोटा के नए युवा एंटरप्रिन्योर विवेक गुप्ता को भी संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जोन अधिकारी निशा जोशी, प्रोविजनल नेशनल ट्रेनर मोहित जैन, प्रोविजनल जोन ट्रेनर विभूति जैन, कार्यक्रम संयोजक एवं प्रोविजनल जोन ट्रेनर धर्मेंद्र अग्रवाल, डॉ. प्रदीप गोयल, डॉ. नीशू गोयल, हेमलता अग्रवाल के साथ संस्था के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।