प्रतापगढ़

डांगी पटेल समाज ने निकाली वाहन रैली व प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सकल डांगी पटेल समाज द्वारा अरनोद हनुमान मंदिर से चुपना तक विशाल वाहन रैली व प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन, प्रतापगढ़ डांगी पटेल समाज जिलाध्यक्ष भेरूलाल डांगी लुपड़ी के नेतृत्व में हुआ भव्य कार्यक्रम, इस दौरान जिले में डांगी पटेल समाज के कक्षा 10 वी और 12 वी मैं अच्छे अंको से हुए उत्तर्णी छात्र-छात्राओं व राजकीय सेवा में कार्यरत समाज बंधुओ का हुआ सम्मान समारोह कार्यक्रम, सकल डांगी पटेल समाज द्वारा तैयारियां चल रही थी कहीं दिनों से जोरों शोरों से, कार्यक्रम को लेकर समाज बंधुओ में दिखा एक अलग उत्साह, कार्यक्रम में प्रतापगढ़ चित्तौड़गढ़ उदयपुर बांसवाड़ा डूंगरपुर सलूंबर झालावाड़ व मध्य प्रदेश के कई जिलों से हजारों की संख्या में डांगी पटेल समाज बंधु हुए शामिल, 

कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में डांगी पटेल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व खिलचीपुर विधायक हजारीलाल डांगी, मावली विधायक पुष्करलाल डांगी, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, झालावाड़ जिला प्रमुख प्रतिनिधि भागचंद डांगी व समाज के राजस्थान, मध्य प्रदेश के कई बड़े राजनेता हुए शामिल, कार्यक्रम के दौरान जिला मुख्यालय पर डांगी पटेल समाज छात्रावास, शिक्षा,राजनीतिक क्षेत्र में डांगी पटेल समाज की हिस्सेदारी व समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा I