पन्ना जिले के सुनवानी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले खजुरुट ग्राम में एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है जहां एक मोटरबाइक बस से टकरा गई जिसमें 2 लोग घायल हो गए जिनका अमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार किया एवं जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल पिता गंगाराम पटेल उम्र 24 वर्ष दूसरा हरप्रसाद पिता भगवान दास उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी पूरा पायरा हैं जो अपने ग्राम से सूरजपुरा ग्राम फलदान लेकर आ रहे थे तभी खजुरूट के पास आगे जा रही बस ने अचानक ब्रेक मार दिया जिससे मोटरबाइक पीछे से बस में जा टकराई और मोटरबाइक गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई वही बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका अमानगंज में प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया