शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री, श्री मदन दिलावर ने गुरुवार को कोटा जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

**प्रयोगशाला और कक्षा-कक्षों का लोकार्पण** शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विनोबा भावे नगर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवनिर्मित कक्षा-कक्ष और प्रयोगशालाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने 69.50 लाख रुपए की लागत से निर्मित विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन और शिलान्यास भी किया। इसके साथ ही समग्र शिक्षा अभियान के तहत 6.90 लाख रुपए से मेजर रिपेयर और 50.7 लाख रुपए से दो कक्षा-कक्ष, विज्ञान प्रयोगशाला और पुस्तकालय कक्ष का भूमि पूजन किया।

शिक्षा मंत्री ने विद्यालय की तीन बालिकाओं – पलक गोस्वामी, अर्चना मेघवाल और पूनम मेघवाल को टेबलेट भेंट किए। कार्यक्रम में स्वर्गीय प्रमोद शर्मा की स्मृति में एक कक्षा-कक्ष और बरामदा बनाने वाले भामाशाह, उनकी बहन सीमा शर्मा का सम्मान किया गया।

**कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का लोकार्पण**  

शिक्षा मंत्री ने सुल्तानपुर में 1 करोड़ 77 लाख रुपए की लागत से बने कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का भी लोकार्पण किया। इसमें 25 कमरों के साथ गार्ड रूम और शौचालय की सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस छात्रावास में कक्षा 9 से 12 तक की बालिकाओं को प्रवेश दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों का हित सर्वोपरि है और इसमें कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने सरकारी विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक स्तर की सराहना करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालयों के छात्र बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम दे रहे हैं, जो गर्व की बात है।

**स्वच्छता अभियान और पुरस्कार वितरण**  

शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह विद्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें प्रिंसिपल, शिक्षक और छात्र श्रमदान करेंगे। उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर के प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कार भी प्रदान किए। इस अवसर पर एसडीएम दीपक महावर, सीबीईओं रामचरण मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

**नयागांव विद्यालय में विकास कार्यों का लोकार्पण**  

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नयागांव में शिक्षा मंत्री ने 70 लाख रुपए की लागत से बने विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष और दो नए कक्षा-कक्षों का लोकार्पण किया। इसके अलावा, 27 लाख रुपए की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कक्षा-कक्षों के लिए भूमि पूजन भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान खेल प्रतिभाओं और बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट में आए छात्रों को सम्मानित किया गया। शिक्षा मंत्री ने 19 छात्रों को राज्य सरकार की योजना के तहत टेबलेट भी प्रदान किए।

शिक्षा मंत्री ने विद्यालय में सर्वाधिक 1405 बच्चों का नामांकन होने पर स्टाफ को बधाई दी और प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता फैलाने की अपील की। उन्होंने विद्यालय के फर्नीचर के लिए 5 लाख रुपए और बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय को 50 लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता देने की घोषणा की।

**कसार में मॉडल बाल पुस्तकालय का उद्घाटन**  

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कसार में शिक्षा मंत्री ने मॉडल बाल पुस्तकालय का उद्घाटन किया। यह पुस्तकालय सेंटर फॉर माइक्रोफाइनेंस, एचटी पारेख फाउंडेशन और टाटा ट्रस्ट के वित्तीय सहयोग से स्थापित किया गया है। इस अवसर पर मंत्री महोदय ने पुस्तकालय का निरीक्षण किया और पुस्तकालय में चल रही गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य बच्चों में पढ़ने की आदत को बढ़ावा देना और शिक्षकों का पुस्तकालय प्रबंधन में क्षमतावर्धन करना है।

कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक तेज कंवर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के.के. शर्मा, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक रूपेश कुमार सिंह, कार्यक्रम प्रभारी जगदीश सोनी, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।