निरोगी कोटा स्वस्थ कोटा के तहत गुरूवार को चिकित्सा विभाग की ओर से एएसआई इंण्डस्ट्रिज लि. कोटा स्टोन खदान सातलखेड़ी में सिलिकोसिस जागरुकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इसमे खदान और आस-पास के क्षेत्रों में काम करने वाले 107 श्रमिकों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर परामर्श दिया गया। सीएमएचओ डॉ जगदीश सोनी ने बताया कि शिविर में 9 श्रमिकों को स्पूटम जांच और 9 को चेस्ट एक्सरे के लिए रेफर किया गया। वहीं, 46 की शुगरव बीपी की जांच की गई। कोटा से जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एसएन मीणा ने बताया कि शिविर में आए लोगो को सिलिकोसिस रोग से बचाव, रोकथाम के उपाय और साधन अपनाने की हिदायत दी। खनन क्षेत्रों में ड्रिलिंग कार्य करते समय व ब्लास्टिंग मशीन से खनन में काम करते समय उड़ती धूल-मिट्टी से बचाव करने, खनन क्षेत्रों के कच्चे रास्तों पर पानी का छिड़काव करने, खनन कार्य के समय डस्ट मास्क का उपयोग करने जैसे उपाय बताए गए। साथ ही टीबी रोग से बचाव-उपचार निक्षय मित्र, निक्षय संबल योजना आदि की जानकारी भी दी। मेडिकल टीम कोटा से डॉ. चेतन शर्मा पीसीएमओ, लैब सुपरवाइजर पवन शर्मा, एसटीएस सेलेंद्र मीना एवं सातलखेड़ी पीएचसी से डॉ. मुकेश गुप्ता व स्टाफ ने सेवाएं दी।