कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जबरदस्त हमला किया। राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा, अगर आप अपने देश से प्रेम करते हैं, एक राष्ट्रभक्त हैं तो अपने देश की बुराई कहीं भी नहीं करेंगे। डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने आगे कहा, वे (राहुल गांधी) तो विदेशों में जाकर अपने देश की बुराई कर रहे हैंये उनका पक्ष है लेकिन ये ठीक नहीं है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में सिख समुदाय और आरक्षण के संबंध में बयान दिया। जिस के बाद देश में मामला गरम हो गया। भाजपा हमलावर हो गई। राहुल गांधी ने भाषण में कहा, लड़ाई इस बात की है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने का अधिकार है या नहीं। या एक सिख के रूप में वह गुरुद्वारा जा सकते हैं या नहीं। इसके साथ ही राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में आरक्षण खत्म करने को लेकर कहा कि कांग्रेस आरक्षण खत्म करने के बारे में तब सोचेगी, जब सही समय होगा, अभी सही समय नहीं है।