पीसीसी चीफ और सीकर के लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- पूत के पैर पालने में ही दिख जाते हैं। 9 महीने के कार्यकाल में सरकार फ्लॉप है। ब्यूरोक्रेसी पूरी तरीके से हावी है और जनप्रतिनिधि की चल नहीं रही है।एक मंत्री ढाई महीने से इस्तीफा लेकर घूम रहा है,पुपाड़ी बजा रहा है। सरकार से उसका फैसला नहीं हो रहा है। इससे ज्यादा शर्म की बात कोई हो नहीं सकती। एक विधायक कह रहा है कि मेरा कोई काम नहीं हो रहा है। हम कहां जाए मंत्री मिलता नहीं है। इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है। डोटासरा ने लक्ष्मणगढ़ में मीडिया से बात करते हुए सरकार पर निशाना साधा। इससे पहले जनसुनवाई में पुरानी हवेली को जर्जर बताकर तोड़ने के आदेश पर जेईएन को फटकार लगाई। डोटासरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा- राजस्थान की सरकार दिल्ली से आई हुई पर्ची के आधार पर चलती है। यह अपने विवेक से काम नहीं कर पा रहे हैं। हमने पेयजल के जो कार्य स्वीकृत करवाए थे। उनकी टेंडर प्रक्रिया भी जारी हो चुकी थी लेकिन उन पर रोक लगा दी गई। आज तक वह रोक नहीं हटाई गई है।लक्ष्मणगढ़ में सड़कों के स्वीकृत होने के बाद जो काम चालू हो गए। उसके लिए यह आदेश दे दिया गया कि जो सड़क जहां पर है उसे वहीं बंद कर दिया जाए, खड्डा भरकर बंद कर दो, सड़क आगे नहीं बनानी है।