राजकीय जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय बालचन्द पाड़ा बूंदी की टीम ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिव कॉलोनी उन्दीलिया की डूंगरी बूंदी में पहुंच कर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और बच्चों को स्वर्णप्राशन  पिलाई गईडॉ० पारुल सोनी आंचल प्रसूता केंद्र प्रभारी एवं रामप्रकाश वर्मा वरिष्ठ कंपाउंडर ने सेवाएं दी । चिकित्सालय प्रभारी डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि स्वर्णप्राशन स्वर्णभस्मयुक्त आयुर्वेदिक इम्यूनोबूस्टर औषधि है ।चिकित्सकीय निर्देशन में नियमित स्वर्णप्राशन/आयुर्वेदिक इम्यूनाइजेशन बच्चों की बौद्धिक शक्ति को बढ़ाने और सामान्य विकारों से लड़ने के लिए शरीर में विशिष्ट प्रतिरक्षा उत्पन्न करने में मदद करता है तथा बच्चों में शरीर ,मन ,बुद्धि और वाणी का उत्तम विकास करता है। इस शिविर में 75 बच्चे लाभान्वित हुए