नेजा नवमी पर निकाली रामापीर की शोभायात्रा
आबूरोड (सिरोही)। मेघवाल समाज, सांतपुर की ओर से गुरुवार को नेजा नवमी पर लोकदेवता बाबा रामदेव का मेला आयोजित किया गया। मंदिर पर नेजा चढ़ाया गया। भक्तों ने बाबा रामदेव मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। सांतपुर गांव में शोभायात्रा में सांतपुर ग्रामवासियों ने जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया एवं बाबा रामदेव की तस्वीर पर ग्रामवासियों ने जगह-जगह माल्यार्पण किया। शोभायात्रा में बाबा रामदेव के भक्त नाचते-गाते नजर आए। नेजा नवमी पर बाबा रामदेव मंदिर में सभी भक्तों ने बाबा की प्रसादी ग्रहण की शोभायात्रा एवं बाबा रामदेव मेले में सैेकड़ों की संख्या में बाबा रामदेव के भक्त उपस्थित रहे।
............................................