राजस्थान की राजनीति के जादूगर कहे जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीते लम्बे समय से स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे. गहलोत 30 मई से अब तक पूरी तरह बेड रेस्ट पर थे. अब धीरे-धीरे स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद सबसे पहले दिल्ली दौरे के संकेत मिल रहे हैं. बताया जा रहा है कि आज शाम अशोक गहलोत दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. ऐसे में अशोक गहलोत को लेकर फिर से चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि बहुत जल्द गहलोत को संगठन के बड़े पद का जिम्मा मिल सकता है. बताया जा रहा है कि अशोक गहलोत दिल्ली में केंद्रीय नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। इस दौरान चुनावी राज्यों से जुड़ी रणनीति के साथ-साथ मौजूद हालातों में किन मुद्दों को उठाया जा सकता है, वहीं पार्टी भी गहलोत के राजनीतिक अनुभव को काम में ले सकती है.

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं