कोटा हार्ट हॉस्पिटल में हुआ सफल ऑपरेशन

शहर के तलवंड़ी स्थित कोटा हार्ट इंस्टीट्यूट ने एक नया कीर्तिमान हासिल किया है। पश्चिम बंगाल निवासी तशमीना (18) को हार्ट की जन्मजात बीमारी का सफल इलाज कर निजात दिलाई गई।

हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. राकेश जिंदल ने बताया कि तशमीना को जन्मजात हार्ट की बिमारी थी। जिसमें हार्ट की 2 मुख्य धमनियों के बीच में कनेक्शन रहता है। यह हृदय - दोष जन्म के तुरंत बाद विकसित होता है। यह मरीज़ के फेफड़ो में रक्त प्रवाह के तरीके को प्रभावित करता हैं। बच्ची के परिवार को कलकत्ता के सभी बड़े हॉस्पिटल ने सर्जरी के लिये मना कर दिया था, क्योंकि इस उम्र में इस बिमारी का ऑपरेशन बहुत जटिल होता है, और जान जाने का खतरा भी बहुत ज्यादा होता है। अंततः परिवार को सर्जरी के खतरों के बारे में अवगत कराके 3 जून को कोटा हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉ. विनीत चावला व उनकी टीम ने इस बच्ची का सफल ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद 3 दिन तक बच्ची को आईसीयू में डॉ. ललित गोयल व उनकी टीम की निगरानी में रखा गया। 

डॉ. विनीत चावला ने बताया के यह समय से पहले जन्में बच्चो से सबसे आम है। एक बड़ा च्क्। खतरनाक होता है, क्योंकि फेफड़ों मे रक्त का प्रवाह उतना नियत्रित नहीं होता जितना होना चाहिये, जिससे फेफड़ों और हृदय में समस्याऐ पैदा होती हैं।

डॉ. विनीत चावला कोटा के निवासी है। फार्टिस हार्ट इंस्टीट्यूट व डंग भ्वेचपजंस छमू क्मसीप से विभिन्न प्रकार की कार्डियक सर्जरी में उन्हे कई वर्षो का अनुभव है। बच्ची अब पूर्णतः स्वस्थ है और घर जाने के लिये तैयार है। 

अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. राकेश जिंदल ने भी डॉ. विनीत चावला व उनकी टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी।