भारत आज यसस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत हर क्षेत्र में उन्नती कर रहा है, रोजगार, सुरक्षा, आईटी, एग्रीकल्चर, इनोवेशन, उर्जा, संचार सहित हर दिशा में भारत अपना परचम विश्व में लहरा रहा है जो कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नहीं पच रहा है, देश तेजी से विकास के पथ पर बढ रहा है और राहुल गांधी अनर्गल बयान विदेशों में देकर देश की छवी को धुमिल कर रहे हैं, यह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा। राहुल गांधी कभी आरएएस पर तो कभी सिखों पर बयान देते हैं, तो कभी देश के प्रधानमंत्री के बारें में बोलते है, यह उनकी क्षीण मानसिकता को दर्शाता है। हालाकी राहुल गांधी के बयान को कोई अब गंभीरता से नहीं लेता। मंगलवार को राहुल गांधी ने भारत के सिखों के उत्पीड़न के संबंध में बयान दिया जिसकी चारो और खिलाफत हो रही है। सिख नेताओं ने भी राहुल गांधी के बयान की निंदा की है। पंकज मेहता ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा है कि दुनिया में हर जगह रोजगार की समस्या नहीं है, पश्चिमी देशों में, भारत में रोजगार की समस्या है, लेकिन चीन और वियतनाम में रोजगार की समस्या नहीं है। राहुल ने कहा है, अगर आप आज देखें तो चीन वैश्विक उत्पादन पर हावी है, भारत में आप फोन, फर्नीचर, कपड़े देखें तो उन सभी के पीछे मेड इन चाइना लिखा होता है. यह एक तथ्य है। मेहता ने कहा कि आज देश में हवाई जहाज बन रहे हैं, विदेशों में सप्लाई हो रहे हैं, भारत में बडी बडी कम्पनियां निवेश को तैयार हैं। नई सड़कों, हवाई अड्डों, बंदरगाहों और मेट्रो लाइनों का निर्माण नरेंद्र मोदी की आर्थिक नीति की धुरी रहा है। चीन की हालत खराब है, हम आज विश्व की बड़ी शक्ति के रूप में उभर रहे हैं। भारत आज तेजी से विकसित देश की दिशा में आगे बढ़ रहा है। पिछले तीन साल से उनकी सरकार हर साल 100 अरब डॉलर की रकम मूलभूत ढांचे के विकास में खर्च कर रही है। 2014 से 2024 के बीच भारत में लगभग 54 हजार किलोमीटर (33,553 मील) लंबे नेशनल हाइवे बनाए गए हैं, जो इससे पहले के दस वर्षों के दौरान बने राष्ट्रीय राजमार्गों से दोगुना हैं। पंकज मेहता ने राहुल गांधी के बयानों की निंदा करते हुए कहा कि राहुल गांधी की क्षीण मानसिकता से कांग्रेस की जन विरोधी देश विरोधी मानसिकता का भी पता चलता है।