तैराकी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन राशि देकर किया सम्मानित
बूंदी। 68वीं जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय तलवास के छात्रों को प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रेमपुरा स्कूल के संयोजन में संपन्न जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में छात्र अक्षय कहार, नितिन महावर, गोविंद कहार, और शिवम महावर ने अपनी-अपनी श्रेणियों में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया था।
दीप प्रज्ज्वलन के साथ आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरणविद बिट्ठल कुमार सनाढ्य और शर्मा ने अपने पौत्र राघव शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में विजेता छात्र अक्षय कहार, नितिन महावर, गोविंद कहार, और शिवम महावर को प्रोत्साहन राशि भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान विद्यालय के खेल प्रभारी शिक्षकों सुरेंद्र कुमार, हेमराज नागर को समाजसेवक मूलचंद शर्मा व बिट्ठल कुमार सनाढ्य द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया। प्राचार्य रामराज मीणा ने कहा कि समुदाय के जागरूक व्यक्तियों द्वारा बच्चों की हौसला-अफजाई से नवीन ऊर्जा का संचार हुआ है। इन्होंने कहा कि विद्यालय की खेल प्रतिभाएं निश्चित ही राज्य स्तर पर भी इसी तरह अपने परिवार और गांव का नाम रोशन करेंगी।