जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी  हनुमान प्रसाद ने बताया की अवैध खनन/ परिवहन/ भण्डारण के विरुद्ध बून्दी पुलिस एवं वन विभाग द्वारा सयुक्त कार्यवाही करते हुये आजन्दा के माल में दिनांक 23/06/24 को दौराने दबिश चम्बल नदी की काली बजरी भरी हुई 01 ट्रेक्टर ट्रॉली सहित मुल्जिम को डिटेन किया जाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग देईखेड़ा नांका को सुपुर्द की गई।