निम्बाहेड़ा
फ़रीद खान
पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने किया 68 वीं ज़िला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन,,
खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बालिका खिलाड़ियों को मिलती है जीवन में आगे बढने की प्रेरणा–आंजना
बालिकाओ में फुटबॉल के प्रति उत्साह सराहनीय—पूर्व मंत्री आंजना
निंबाहेड़ा।राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में यहां गांव अरनिया माली में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा आयोजित 68 वीं ज़िला स्तरीय 17/19 वर्ष छात्रा वर्ग फुटबाल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन हुआ।
प्रारम्भ में पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना एवम् अतिथियों के प्रतियोगिता स्थल पहुंचने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य, ग्राम वासियों एवम् विद्यालय के शिक्षको द्वारा साफा बंधवाकर एवम् माल्यार्पण कर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया। फुटबाल प्रतियोगिता उद्घाटन के मुख्य अतिथि आंजना ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करने से पहले यहां विद्यालय में विराजित मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया।
निंबाहेड़ा।उपखंड के निकटवर्ती गांव अरनिया माली में यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में यहां स्थित स्वामी विवेकानंद खेल मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए प्रतियोगिता का उद्घाटन ध्वज चढ़ाकर एवम् खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया।
उक्त 68 वीं ज़िला स्तरीय 17/19 वर्ष छात्रा वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिता की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा ने ने वही बतौर कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि ज़िला कांग्रेस कमेटी के महासचिव, निंबाहेड़ा सी. के. एस. बी. के अध्यक्ष एवम् पूर्व प्रधान गोपाल लाल आंजना, ज़िला कांग्रेस एस टी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोहर सिंह मीणा,पंचायत समिति सदस्य एवम् कांग्रेस मंडल अध्यक्ष पिंकेश जैन, कनेरा कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष कमलेश धाकड़, मांगरोल कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष बापुलाल जाट उर्फ आज़ाद बापू एवम् फलवा सरपंच भोपराज टांक थे।
इस अवसर पर निंबाहेड़ा विधान सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, ज़िला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष रामकिशन चौधरी,ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष बलवंत जाट,नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिग्वेंद्र प्रताप सिंह जादौन,एन एस यू आई विधान सभा अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़,एन एस यू आई ज़िला सचिव सोनू अहीर, नगर युवा कांग्रेस सचिव सुरेश मीणा,कनेरा मण्डल कांग्रेस महासचिव बालकिशन वैष्णव मनोहर खेड़ी,विकास धाकड़,संतोष पुरिया,नाथूलाल जटिया,बालू लाल माली दौलत राम जाट, अंबालाल सुथार, रामलाल रेगर, सीताराम प्रजापत, शंभूलाल गायरी, शांतिलाल सुथार, परस राम जाट, रामनारायण रैगर, शांति लाल लुहार, श्यामलाल माली, शंकर लाल माली, शंकर लाल सुथार, रामस्वरूप जाट, रामलाल रेगर, नारायण माली, जमना लाल बलाई शंभू लाल बलाई, देवीलाल कुम्हार, कैलाश रैगर, श्रीलाल रैगर, भैरू लाल प्रजापत, रोहित राठौर, कन्हैयालाल रैगर, रतन लाल जटिया, ओम माली, नारायणलाल माली, चरण सिंह जाट, नारायण भील, रमेश भील, रमेश रैगर शिवलाल जाट, नरेश रैगर, देव किशन सुथार, पवन सुथार, रोशन रैगर, धर्म राज जटिया, रतन लाल नायक सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण,ग्रामवासीगण,शिक्षक शिक्षिकाए,शारीरिक शिक्षकगण,बालक बालिकाएं इत्यादि उपस्थित थे।