हिमालय में हो रही बर्फबारी और मैदानों की तरफ चलने वाली हवाओं से पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। इन राज्यों में पारा 10° से नीचे चला गया है।राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा 0° सेल्सियस पर पहुंच गया है। यहां कार की छतों पर पड़ी ओस की बूंदें जम गईं। सीकर के फतेहपुर में पारा माइनस 1° रिकॉर्ड किया गया।IMD ने हिमाचल और उत्तराखंड में पाला पड़ने का अलर्ट जारी किया है। यानी यहां जमीन, हवा से भी ठंडी हो सकती है। जबकि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में तापमान एक हफ्ते से माइनस में चल रहा है।दक्षिण भारत के तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। 12 दिसंबर तक केरल और कर्नाटक में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
मध्यप्रदेश-राजस्थान में आज पारा 10° से नीचे:हिमाचल और उत्तराखंड में पाला पड़ने का अलर्ट; माउंट आबू में कार की छतों पर ओस जमी
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/12/nerity_0c8b12a8cba94df3a37dfe942a2b2c1e.webp)