शाओमी ने घरेलू मार्केट में अपने Xiaomi Mix Fold 4 और Xiaomi Mix Flip को लंबे इंतजार के बाद पेश कर दिया है। दोनों ही फोन 23 जुलाई से चाइना में सेल के लिए उपलब्ध होने वाले हैं। इनमें बहुत से फीचर्स को अपग्रेड के तौर पर शामिल किया गया है। इनके ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

शाओमी ने अपने घरेलू मार्केट में फोल्डेबल स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाते हुए Xiaomi Mix Fold 4 और Xiaomi Mix Flip फोल्डेबल फोन्स को चीन में पेश कर दिया है। कंपनी इन्हें शाओमी मिक्स फोल्ड 4 के सक्सेसर के तौर पर लेकर आई है। शाओमी फोल्ड और फ्लिप दोनों फोन मार्केट में उतारे हैं। इनमें कई फीचर्स को अपग्रेड के तौर पर शामिल किया गया है। दोनों फोल्डेबल फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC द्वारा संचालित हैं और इनमें Lecia ऑप्टिक्स हैं।

Xiaomi Mix Fold 4 स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

Mix Fold 4 में UTG ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 7.98 इंच 2K+ सैमसंग E7 मटेरियल LTPO डिस्प्ले है। इसमें Xiaomi Sheild ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.56-इंच FHD+ TCL C8+ LTPO कवर डिस्प्ले है। दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करते हैं।