कोटा शहर में गणेशोत्सव की धूम देखने को मिल रही है। कोचिंग सिटी में कोचिंग ऐरिया इन दिनों गणपति बप्पा के जयकारों से गुंजाएमान हो रहे हैं। लैंडमार्क सिटी में चम्बल हॉस्टल एसोएिशन की ओर से गणेशोत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें हजारों कोचिंग स्टूडेंट प्रतिदिन पूजा अर्चना कर रहे हैं, शाम की महाआरती में स्टूडेंटों का हुजूम उमड़ जाता है और गणपति बप्पा के गगनचुंबी जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है। सोमवार को भी सायं आरती में स्टूडेंटों ने जमकर गणेशोत्सव का आनंद लिया, प्रथम पूजनीय की आराधना की और महाआरती की। एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि डॉक्टर गणेश जी की महाआरती के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जगदीश सोनी एवं कुन्हाड़ी थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज उपस्थित रहे। डॉ. सोनी ने भक्ति भाव के साथ महाआरती की। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्टूडेंट को भगवान गणेश जी सद्बुद्धि प्रदान करते हैं, स्टूडेंट यहां रहकर नीट की तैयारी कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि मन में श्रद्धा, विश्वास व लगन है तो सफलता निश्चित ही मिलेगी। मेहनत करने वालों की सफलता में देरी हो सकती है, लेकिन मेहनत का परिणाम सुखद ही होता है और इस कार्य में गणेश जी उनकी मदद करेंगे। सीआई अरविंद भारद्वाज ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और गणेश जी की आरती की। इस दौरान सीआई भारद्वाज ने कविता सुनाई तो सीएमएचओ डॉ. जगदीश सोनी ने भगवान के भजन भी सुनाए। सचित सतप्रीत सिंह ने बताया कि बच्चे घर से दूर रहते हैं और उन्हें यहां घर सा माहौल देने का प्रयास किया जा रहा है। स्टूडेंटों के साथ हर पर्व, उत्सव मनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा, सचिव सतप्रीत सिंह, मनीष मुंदडा, अर्जुन सिंह, रमेश धाकड़, राजेश कटारिया, बंटी नागर, राधेश्याम प्रजापत, सोहन सिंह सहित कई स्टूडेंट, उनके अभिभावक और निवासरत लोग उपस्थित रहे।