सांगोद, भारतीय राष्ट्रीय किसान महासभा की बैठक विनोदखुर्द गांव में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज दुबे के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। बैठक में वक्ताओं ने देश में किसानों की स्थिति पर केन्द्र की भाजपा सरकार को कोसा तथा किसानों के हित में काम करने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण किसानों को फसल का लागत मूल्य भी नहीं मिल रहा। किसानों की आय दोगुनी करने की गारंटी देकर सरकार ने समर्थन मूल्य लागत से भी कम घोषित कर दिया। केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार सिर्फ किसानों के साथ छलावा कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुना हुए बिना, विकसित भारत का सपना अधूरा सा है। फसलों की एमएसपी पर खरीद की गारंटी कानून किसानों की जीवन रेखा है। जब तक सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद की गारंटी कानून नहीं बन जाता तब तक किसानों की आय दोगुना करने की बात करना केवल जुमला मात्र है। बैठक में राकेश कुमावत, मुकेश मीणा, भगवान गौतम, सत्तार भाई, कालूलाल नागर, अखेराज सिंह, रामपाल चौधरी, हरभजन सिंह, डां.महेश पारीक, तुषार दुबे, मनोज गौतम, ओम गौतम, हरीश गुर्जर समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया तथा किसानों की फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग रखी। वक्ताओं ने कहा कि फसलों की लागत दिनों दिन बढ़ रही है।