विकलांग के डेरी बूथ को पालिका ने किया नष्ट

नैनवां।नगर पालिका प्रशासन द्वारा विकलांग निजामुद्दीन पुत्र फखरुद्दीन जाति मुसलमान निवासी वार्ड नंबर 9 की दुध डेयरी बूथ को वैधानिक तरीके से नष्ट करने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच व दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग को लेकर पीड़ित ने उपखंड अधिकारी कार्यालय पर नायब तहसीलदार बालकृष्ण भट्ट को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि विकलांग निजामुद्दीन को पालिका क्षेत्र में सरस दूध डेरी बूथ आवंटन किया गया था। जिसे 5 सितंबर को पालिका के कर्मचारियों ने गलत बताते हुए तोड़ दिया। जिससे कि विकलांग पीड़ित पर भारी आर्थिक नुकसान हुई। पीड़ित दोबारा बॉडी बनवाने की स्थिति में भी नहीं है। पीड़ित के दोनों हाथ एक पग नहीं है। पीड़ित ने पालिका कर्मचारियों पर द्वेषता पूर्ण तरीके से दूध डेयरी दूध को तोड़ने का आरोप लगाया।तथा उक्त मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जांच की मांग की। इस अवसर पर पीड़ित विकलांग के साथ वार्ड पार्षद सलीम मोहम्मद वार्ड वासी मौजूद रहे।