कानपुर में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश हुई है। यहां रविवार देर शाम रेलवे ट्रैक पर कालिंदी एक्सप्रेस के सामने सिलेंडर रखा मिला। ट्रेन इतनी स्पीड में थी कि रोकते-रोकते सिलेंडर से जा टकराई। शुक्र था कि सिलेंडर फटा नहीं और टकराकर ट्रैक के किनारे गिर गया।कालिंदी एक्सप्रेस के लोको पायलट ने तुरंत इसकी सूचना सीनियर अफसर को दी। रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर रखे होने का पता चलते ही हड़कंप मच गया। तुरंत RPF, GRP और रेलवे के सीनियर अफसर मौके पर पहुंचे और जांच की।IB, STF और ATS भी जांच में जुट गई है। जांच में सिलेंडर के अलावा कांच की बोतल में पेट्रोल जैसा ज्वलनशील पदार्थ, माचिस और झोला मिला। झोले में बारूद जैसा कुछ भरा है। RPF ने कहा- आतंकी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।शिवराजपुर थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। छह संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया है। पुलिस ने रडार पर इलाके के जमातियों को भी लिया है। जांच के लिए पुलिस कमिश्नर ने 6 टीमों का गठन किया है।डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया-अनवरगंज-कासगंज रेलवे रूट पर कालिंदी के सामने सिलेंडर रखा मिला। इससे साफ है कि ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गई थी। सिलेंडर फटने से बच गया और बड़ा हादसा टल गया।डीसीपी ने यह भी बताया कि जांच में इलाके के जमातियों को भी लिया गया है। आसपास आने वाली एक-एक जमात के बारे में खंगाला जा रहा है। कहां-कहां पर जमाती ठहरे हैं। कहां-कहां से जमातें आसपास के इलाको में आई हैं। बाहर से आने वाले जमातियों के ठहरने के केंद्रों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।