बूंदी। 68 वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन राउमावि हट्टीपुरा में हुआ, जिसमें महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय तलवास के छात्र अक्षय कहार फ्री स्टाइल 100 मीटर में प्रथम, छात्र नितिन महावर फ्री स्टाइल 50 मीटर में द्वितीय तथा छात्र गोविंद कहार बेक स्टोक 100 मीटर में प्रथम व छात्र शिवम महावर बेस्ट स्टोक 100 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
   स्थानीय महात्मा गांधी विद्यालय के बच्चों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय प्रबन्धन समिति सदस्यों एवं ग्रामीणों ने बच्चों के साथ साथ विद्यालय परिवार को भी बधाईयां दी गयी।