Fateh Sagar Lake Over Flows : राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर शहर की शान विश्व प्रसिद्ध फतेहसागर झील लबालब होकर शनिवार को ओवरफ्लो हो गई। गणेश चतुर्थी के सुअवसर पर आज जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल ने हजारों शहरवासियों की उपस्थिति में पूजा-अर्चना कर फतेहसागर के गेट खोले। इसके साथ ही समूचा उदयपुर खुशी से झूम उठा। पाल पर मौजूद लोगों ने जयकारे लगाकर खुशी व्यक्त की। उदयपुर में गत दिनों हुई लगातार बारिश से झीलों में तेजी से पानी की आवक हो रही है। फतेहसागर के चार गेट खोले

इसके पश्चात जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, उदयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त राहुल जैन, अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव शर्मा आदि ने विधिवत पूजा-अर्चना की। जिला कलेक्टर ने श्रीफल वधेर कर जल देवता को पुष्प अर्पित किए। इसके पश्चात एक-एक करके फतेहसागर के चार गेट 6-6 इंच क्षमता में खोले गए।