रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र से एक 13 वर्षीय बालक लापता हो गया। रेल्वे हॉस्पिटल के पास रहने वाले पीड़ित पिता महेंद्र चतुर्वेदी ने रेलवे कॉलोनी थाने में बालक की गुमशुदगी दर्ज कराई है।
पीड़ित पिता महेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि उनका 13 साल का पुत्र पार्थ चतुर्वेदी तक़रीबन देर रात्रि को 3 बजे से घर लापता हो गया। रिश्तेदारों व परिचितों में भी बच्चे को काफी तलाश किया लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल पाया है। बालक के लापता होने से परिजन परेशान है और उनका का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।
पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर बालक की तलाश शुरू कर दी है। बालक के बारे मे जानकारी मिलने पर रेल्वे कॉलोनी थाने या पिता के मोबाइल नंबर 9001017848 पर संपर्क करें। परिजन बालक के घर आने का इंतज़ार कर रहे है।