OnePlus जल्द ही अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। खबरों की माने तो कंपनी अगले महीने नवंबर में OnePlus 13 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। वनप्लस का यह फोन क्वालकॉम के फ्लैगशिप चिपसेट के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। इसके साथ ही वनप्लस के फोन को लेटेस्ट डिस्प्ले टेक्नोलॉजी वाले BOE X2 पैनल के साथ लॉन्च किया जाएगा।
वनप्लस का फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 जल्द लॉन्च होने वाला है। वनप्लस का यह फोन अगले महीने तक क्वालकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट के साथ रिलीज किया जाएगा। संभवत: यह चिपसेट Snapdragon 8 Elite होगा। वनप्लस के इस फोन को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसे Qualcomm के हाल में जारी टीजर वीडियो में देखने को मिला है। लॉन्च से पहले वनप्लस के अपकमिंग OnePlus 13 के डिस्प्ले को लेकर डिटेल्स सामने आई हैं।
OnePlus 13 डिस्प्ले स्पेक्स
चाइनीज टिपस्टर DigitalChatStation के मुताबिक, OnePlus के अपकमिंग फोन में BOE X2 पैनल दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 2K रेज्यूलेशन मिलेगा। कंपनी भी इसे कंफर्म कर चुकी है। इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 8T LTPO पैनल दिया गया है।
वनप्लस के अपकमिंग फ्लैगशिप फोन अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। टिपस्टर ने दावा किया है कि वनप्लस के इस फोन की डिस्प्ले में ब्राइटनेस को काफी इंप्रूव किया गया है, जो यूजर्स की आंखों को भी प्रोटेक्ट करेगा। इसके साथ ही डिस्प्ले चारों कोने पर कर्व्ड रहेगी। इस स्क्रीन को लेकर दावा किया जा रहा है कि लो ग्रे स्केल इफेक्ट मामले में इसका प्योरिटी लेवल दुनिया में सबसे होगा।