बून्दी। प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के कटटर समर्थक संगरिया विधायक अभिमन्यू पूनिया के नेतृत्व वाली युवा कांग्रेस की बूंदी ईकाई ने प्रदेश के कददावर कांग्रेस नेता पायलट का जन्मदिन मनाना भी उचित नही समझा इस दौरान युवा कांग्रेस की ओर से कोई कार्यक्रम आयोजित नही किये गये। 
जबकि बूंदी मे कंाग्रेस सहित एनएसयूआई ने पायलट का जन्मदिन अपने अपने तरीके से मनाकर खुशी जाहिर की। इससे पूर्व भी प्रदेेश भाजपा प्रभारी राधामोहन दास के द्वारा सचिन पायलट पर दिये गये बयान के बाद पूरे प्रदेश मे बवाल हुआ युवा कंाग्रेस सहित एनएसयूआई ने सडको पर उतरकर प्रदर्शन कर विरोध जताया पर बूंदी युवा कंाग्रेस उस समय भी अपने नेता पायलट के सम्मान मे सडक पर नही उतरी।